ब्रह्मगुप्त {प्रसिद्ध भारतीय खगोलज्ञ व गणितज्ञ} ब्रह्मगुप्त (५९८-६६८) प्रसिद्ध भारतीय गणितज्ञ थे। वे तत्कालीन गुर्जर प्रदेश (भीनमाल) के अन्तर्गत आने वाले प्रख्यात शहर उज्जैन (वर्तमान मध्य प्रदेश) की अन्तरिक्ष प्रयोगशाला के प्रमुख थे और इस दौरान उन्होने दो विशेष ग्रन्थ लिखे: ब्राह्मस्फुटसिद्धान्त (सन ६२८ में) और खण्डखाद्यक या खण्डखाद्यपद्धति (सन् ६६५ ई में)। ब्रह्मगुप्त का प्रमेय, इसके अनुसार AF = FD. ये अच्छे वेधकर्ता थे और इन्होंने वेधों के अनुकूल भगणों की कल्पना की है। प्रसिद्ध गणितज्ञ ज्योतिषी, भास्कराचार्य, ने अपने सिद्धांत को आधार माना है और बहुत स्थानों पर इनकी विद्वत्ता की प्रशंसा की है। मध्यकालीन यात्री अलबरूनी ने भी ब्रह्मगुप्त का उल्लेख किया है। जीवन परिचय: ब्रह्मगुप्त आबू पर्वत तथा लुणी नदी के बीच स्थित, भीनमाल नामक ग्राम के निवासी थे। इनके पिता का नाम जिष्णु था। इनका जन्म शक संवत् ५२० में हुआ था। इन्होंने प्राचीन ब्रह्मपितामहसिद्धांत के आधार पर ब्राह्मस्फुटसिद्धान्त तथा खण्डखाद्यक नामक क...
Playstore deleted it? Don't worry! Download it from here 👇 Namaskar, as you all know, the world is facing economy crisis due to Covid-19 outbreak. This has left no stone unturned to pull down the economy of developing countries like India, China , Pakistan, and many more. We all knew that China is all responsible for this. So all nations are now against China and yes they should be. And a step towards that way is now trending on the internet. An application designing company of Jaipur, Rajasthan has designed a app 'Remove China apps'. This app scans the mobile to find China originated apps and list them , so that user can easily delete all those apps...